UPSC CSE Prelims Exam 2022 : जबलपुर में 12474 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे, 32 सब-सेंटर बनाए गए

जबलपुर,। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा रविवार को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए जबलपुर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा में बारह हजार से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए जिस जिले को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उसके ही कलेक्टर को उस केंद्र का नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। इस बार जबलपुर को भी यूपीएससी का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
32 इंस्पेक्शन आफीसर की ड्यूटी लगी
देश की इस सबसे बड़ी परीक्षा के लिए शहर में 32 सब सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों की परीक्षा पूर्व से परीक्षा होने तक के लिए 32 इंस्पेक्शन आफीसरों की डयूटी लगाई गई है। ये अधिकारी परीक्षा के एक दिन पहले से सभी सब-सेंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं और वहां की तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारी को सतत् सूचित कर रहे हैं। जबलपुर में 32 सब सेंटर बनाए गए हैं, जहां 12474 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे के बीच आयोजित होगी। केंद्रों तक परीक्षार्थियों को आने जाने में परेशानी न हो इसके लिए लोकल ट्रांसपोर्टेशन को भी व्यवस्थित रखने के लिए कहा गया है।
परीक्षा के लिए चौकस इंतजाम
परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी मणीन्द्र सिंह को बनाया गया है। परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की है लिहाजा परीक्षा-व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए मैदानी स्तर पर विभिन्न अधिकारियों को तैनात किया गया है। प्रत्येक सब-सेंटर पर वैन्यू सुपरवाईजर और लोकल इंस्पेक्शन आफीसर की तैनाती की गई है। इसके साथ ही संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एक आब्जर्वर को भी भेजा गया है।