मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन की लापरवाहीः रोड बंद -सजा भुगत रहे वाहन चालक
जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन की लापरवाही से वाहन चालक हो रहे परेशान। इतना ही जान जोखिम में डालकर रोड क्रॉस करते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं, नेशनल हाईवे की, अंधमूक चौक से खजरी के बीच में सूखा बाईपास ओवर ब्रिज बना हुआ है। ब्रिज से पहले पावर ग्रेड़ की साइड से एक साइड लिंक रोड बनी हुई है। यह लिंक रोड अंधमूक चौराहे की ओर से आकर पाटन, दमोह-सागर जाने वाले रास्ते को जोड़ती है।
मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट विकास निगम के अधिकारियों द्वारा इस लिंक रोड को विगत छह से सात माह पहले रिपेयरिंग करने के नाम पर मिट्टी डालकर बंद कर दिया था। इसके बाद न तो इनके द्वारा इसकी रिपेयरिंग की गई और न ही इसे राहगीरों के लिए खोला गया।दमोह जाने के लिए दो से तीन किलो मीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है एक अरसा बीत गया माम्मत के नाम पर बंद की गई सड़क को, जिम्मेदार न ही इसकी मरम्मत करा रहे हैं और न ही आवागमन के लिए खोल रहे हैं। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अंधमूक की ओर से आकर पाटन होते हुए दमोह-सागर जाने वाले वाहन चालकों का कहना है कि सड़क बंद होने से उनको दो किलो मीटर का लंबा रास्ता तय करके सूखा ओवर ब्रिज से आगे जाकर पुन: वापस सूखा ओवर ब्रिज वापस आना पड़ रहा है। तब कहीं जकर वे दमोह सागर जाने वाले मार्ग पर पहुंचते हैं।
बिगत छह-सात माह से बंद है रोड
क्षेत्रीय बाशिंदों ने बताया की लगभग छह से सात माह पहले साइड रोड के किनारे बनी नाली के टूट जाने से रोड का कुछ हिस्सा धसक गया था। जिसके चलते दुर्घटना होने की स्थिति निर्मित हो गई थी। इसी के चलते रोड निर्माण करने वाली कंपनी ने रोड की मरम्मत के लिए रोड को ओवर ब्रिज के पास में मिट्टी डालकर यह कहते हुए कुछ समय के लिए बंद कर दिया था। कि जल्द ही नाली और रोड की मरम्मत हो जाने के बाद रोड को खोल दिया जाएगा। इसके बाद उनके द्वारा नाले के कुछ हिस्से को खोदकर उसमें कांक्रिट भी डाली गई थी। परंतु काम पूरा किये बिना ही काम को बीच में ही बंद करके कर्मचारी चले गये थे। इसके बाद वे न तो दोबारा अधूरे नाले को बनाने आये और न ही रोड को। तब से यह रोड बंद है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब से साइड रोड को बंद किया गया है, तब से ब्रिज के उपर दुर्घटनाएं होने लगी हैं। इसका मुख्य कारण है कि, अंधमूक चौक से चलकर सूखा गांव होते हुए पाटन, दमोह-सागर जाने वाले टू-व्हीलर चालक ओवर ब्रिज के ऊपर बने डिवाइडऱ को लॉघकर इस ओर उस ओर जाने की कोशिश करते हैं। ताकि उनको दो से तीन किलोमीटर का चक्कर लगाने से बच सकें। इसके चलते वे जब-तब भारी वाहनों से टकरा कर घायल हो रहे हैं। इतना ही नहीं इस कोशिश में कई लोगों की जान भी हो चुकी है। इसके बाद भी जिम्मेदार न तो रोड की मरम्मत करवा रहे हैं और न ही रोड पर पड़ी मिट्टी को हटा कर रास्ता खोल रहे हैं। जिसके चलते वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं।