जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
महिला अधिवक्ता आत्महत्या करने पहुंची एसपी ऑफिस….पीड़िता बोली न्याय के नाम पर भटकाया जा रहा है….वीडियो… देखें…
बरेली। खुद को अधिवक्ता बताने वाली महिला ने एसएसपी दफ्तर में अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। यहां तैनात फायरब्रिगेड टीम ने महिला की कोशिश विफल कर दी। महिला ने गांव के प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए और अपने व परिवार पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की।
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द निवासी शाबीन बी वकील की ड्रेस में शुक्रवार दोपहर एसएसपी दफ्तर पहुंची। यहां वह कपड़ों में छुपाकर लाई सफेद केन में भरा डीजल अपने ऊपर डालने लगी। फायर टीम की ओर से यहां तैनात किए गए फायरमैन रंजीत कुमार व सुशील कुमार ने उसे बचा लिया। स्टाफ ने उसे अंदर लाकर बैठाया तो वह जान देने की बात कहने लगी। कहा कि थाने के कई चक्कर लगाने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही।