देश

देखिए वेतन न मिलने के कारण कचरा गाड़ी के ड्राइवर व हेल्पर ने बीच सड़क में कैसे खड़ी कर दी गाड़ी, बहुत देर तक लगा रहा जाम, पढ़िए पूरी खबर, देखिए विडियो 

IMG 20240816 162740 2
जबलपुर यश भारत।वेतन न मिल पाने के कारण नगर निगम के कचरा गाड़ी चलाने वाले कर्मचारी और सभी सुपरवाइजरों ने आज से हड़ताल शुरू कर दी है और अपनी सारी गाड़ियों को लेकर आगा चौक पर सड़क में लगाकर खड़े हो गएScreenshot 2024 08 16 16 42 31 15 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6 उनकी मांग है कि इन्हें पिछले कई महीनो से वेतन नहीं मिला है और सामने त्यौहार है और ऐसी स्थिति में त्योहार ना मना पाना और घर भी चलना मुश्किल हो रहा हो रहा है।

ठेकेदार से बार-बार पैसे की मांग करने के कारण ठेकेदार भी अब फोन नहीं उठा रहा है इस प्रकार की सभी समस्याओं को लेकर वह नगर निगम में भी शिकायत कर चुके हैं IMG 20240816 WA00181आज जब पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचे और कहीं भी निराकरण नहीं हुआ तो इन्होंने आगा चौक पर ही धरना प्रदर्शन देना शुरू कर दिया।

विरोध प्रदर्शन के चलते ट्रेफिक व्यवस्था को संभालते हुए पुलिस कर्मी

IMG 20240816 162933

बीच सड़क से गाड़ी को हटाता संबंधित थाना स्टाफ , यादव कालौनी चौकी प्रभारी ने मामले को लेकर दी जानकारी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button