टेलीकॉम फैक्टरी की जमीन के 20 हजार पेड़ों को बचाने हाईकोर्ट में दायर की गई हस्तक्षेप याचिका… An intervention petition was filed in the High Court to save 20 thousand trees of the telecom factory
टेलीकॉम फैक्टरी की जमीन में पेड़ों के रूप में मौजूद ऑक्सीजन टैंक को बचाने प्रयास
नागरिक उपभेाक्ता मार्गदर्शक मंच के पदाधिकारियों की पहल
जबलपुर,यशभारत। टेलीकॉम फैक्टरी की जमीन पर स्थित करीब 20 हजार पेड़ों के छोटे वन को संरक्षित करने के लिए नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के पदाधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि टेलीकॉम फैक्टरी की जमीन पर स्थित एक छोटा वन अभी बनकर तैयार है जो कि शहर में ऑक्सीजन टैंक का काम कर रहा है। मंच के रजत भार्गव, डॉ पीजी नाजपांडे ने यशभारत को इस संंबंध में बताया कि टेलीकॉम फैक्टरी की करीब 26 एकड़ जमीन को राज्य शासन ने वापस अपने कब्जे में ले लिया था जिसको लेकर टेलीकॉम फैक्टरी द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी और कहा गया था कि राज्य शासन से गलत तरीके से जमीन ली है। पूरा मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर करने का मुख्य उद्देश्य है कि टेलीकॉम फैक्टरी की जमीन पर किसी भी प्रकार का व्यावसायिक निर्माण न हो और ऑक्सीजन देने वाले करीब 20 हजार पेड़ों को बचाया जा सके। पूरे मामले की हाईकोर्ट में एडवोकेट दिनेश उपाध्याय याचिकाकर्ता की ओर से परैवी करेंगे।