महाकाल मंदिर में प्रसाद की वेंडिंग मशीन बंद: अब काउंटर से मिलेगा लड्डू प्रसाद
उज्जैन

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाई गई लड्डू प्रसाद की वेंडिंग मशीन को हटा दिया गया है। यह मशीन दिसंबर 2024 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुरू की थी, लेकिन लगातार आ रही तकनीकी खराबी के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया है।
कोयंबटूर की 5जी टेक्नोलॉजिस कंपनी द्वारा दान की गई यह मशीन अवंतिका गेट क्रमांक-1 पर स्थापित थी। मशीन में क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान करने पर प्रसाद का पैकेट मिलता था, लेकिन इसमें कई समस्याएँ आ रही थीं।
तकनीकी खराबी बनी परेशानी का सबब:
मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए मशीन को हटाकर वहाँ काउंटर लगाने का निर्णय लिया गया है। मशीन में अक्सर पैसे कट जाते थे, लेकिन प्रसाद नहीं निकलता था। कई बार बिजली चले जाने से मशीन बंद हो जाती थी, और बड़े प्रसाद के पैकेट भी बाहर नहीं आ पाते थे। इसके अलावा, क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद मशीन का हैंग हो जाना और प्रसाद मिलने में देरी होना भी आम बात थी। इन समस्याओं के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर कार्यालय तक शिकायत लेकर पहुँचना पड़ता था।
अब काउंटर पर मिलेगी सुविधा:
फिलहाल, मंदिर परिसर और महाकाल महालोक में सात प्रसाद काउंटर उपलब्ध हैं, जहाँ श्रद्धालु 100 ग्राम से लेकर एक किलो तक के पैकेट में लड्डू प्रसाद खरीद सकते हैं। प्रसाद की कीमत 50 रुपये से 400 रुपये तक है। श्रावण मास और अन्य त्योहारों के दौरान अतिरिक्त काउंटर भी लगाए जाते हैं ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।