कटनीमध्य प्रदेश

बिजली खंभों की शिफ्टिंग में मजदूरों की जान से खिलवाड़, सुरक्षा उपायों की अनदेखी, ठेकेदार की लापरवाही, विभाग की उदासीनता

रीठी क्षेत्र के अनेक गांवों में चल रहा शिफ्टिंग का काम

कटनी/रीठी, यशभारत। बिजली के खंभों की शिफ्टिंग में मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ठेकेदार की लापरवाही और संबंधित विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। ताजा मामला रीठी तहसील के ग्राम बडग़ांव से नयाखेड़ा, मुहास, पटेहरा होकर पाली तक जाने वाली सडक़ में पोल शिफ्टिंग का सामने आया है, जहां ठेकेदार द्वारा सुरक्षा उपायों की अनदेखी करते हुए मजदूरों से काम लिया जा रहा है। मजदूरों को न तो हेलमेट दिया गया है और न ही जूते और बिना सुरक्षा उपायों के उन्हें 20 से 25 फुट खंभे पर चढ़ाया गया है। जिससे कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बडग़ांव से नयाखेड़ा, मुहास के पटेहरा होकर पाली तक लोक निर्माण विभाग द्वारा पुरानी सडक़ का चौड़ीकारण कार्य कराया जा रहा है। सडक़ चौड़ीकरण के बाद सडक़ की ऊंचाई होने के कारण रोड के किनारे अनेको ग्रामो से गुजरने वाली 11 केव्ही बिजली की लाइन एवं खंभे की शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसका ठेका इंदौर के संजय कुशवाहा द्वारा लिया गया है, जिसकी देखरेख उनके निजी इंजीनियर ग्वालियर निवासी वाईद अली कर रहे हैं। बिजली लाइनों और खंभों की शिफ्टिंग के काम में किस तरह नियमों की अनेदखी की जा रही है, यह मौके पर जाकर देखा जा सकता है। आलम यह है कि जो मजदूर लाइन शिफ्टिंग का काम कर रहे हैं, उन्हें ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गये है। मजदूर बिना सुरक्षा उपायों के खम्भे पर चढक़र काम कर रहे हैं। ऐसे मे कोई दुर्घटना या हादसा हो जाये तो इस काम में लगे मजदूरों के पास किसी भी प्रकार का बीमा या किसी प्रकार कार्य में लगाए जाने की कोई भी लिखित जानकारी या मजदूरी कार्य कराये जाने का कोई रिकार्ड प्रमाण नहीं है।Screenshot 20240714 182120 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button