Multibagger Stock नोट छापने की मशीन बना शेयर! टाटा मोटर्स के शेयर ने किया मालामाल, जाने क्यों उछला शेयर?
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Multibagger Stock नोट छापने की मशीन बना शेयर! टाटा मोटर्स के शेयर ने किया मालामाल, जाने क्यों उछला शेयर? आपको यह शेयर के बारे में बता देते है की यह टाटा मोटर्स का शेयर है जो की शुक्रवार को तेजी पर सवार है। जी हां और यह शेयर बाजार खुलते निवेशक टूट पड़े। जी हां और इसमें इंट्राडे टाटा मोटर्स का शेयर 7 फीसदी की उछाल के साथ 802.90 रुपये के लेवल पर है। और यह टाटा मोटर्स शेयर 3.38 फीसदी की उछाल के साथ में 779.40 रुपये पर कारोबार कर रहा। और इस शेयर को ट्रैक करने वाले 35 ब्रोकरेज हाउसेज में से यह 28 ने इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी है।
साल 2023 में टाटा मोटर्स शेयर निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। जी हां और यह 106 फीसदी की तेजी देखी गयी, जिसमे चालू वित्त साल की दूसरी तिमाही में कंपनी के घाटे से मुनाफे में लौटने के वजह से निवेशकों और ब्रोकरेज का रुख टाटा मोटर्स के प्रति सकारात्मक हो गया।
क्या करना चाहिए निवेशकों को
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह इनक्रेड इक्विटीज़ के उपाध्यक्षने मनीकंट्रोल को यह बताया है कि यह मंथली चार्ट पर टाटा मोटर्स के शेयर ने 550-560 के स्तर को पार करते हुए अब यह 8 साल का ब्रेकआउट दिया था। जिसके बाद में स्टॉक ने बम्फर उछाल देखी है। जी हां और यह चौपहिया वाहन को बनाने वाली यह कंपनियों में आउटपरफॉर्म किया है, और यह शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को प्रॉफिट को बुक कर लेना चाहिए, और यह शेयर मे लम्बे समय के निवेशक को 900 के टारगेट के लिए रख सकते हैं।
जाने क्यों उछला शेयर?
इस शेयर ने पिछले एक महीने में 10 फीसदी चढ़ा है। जी हां और यह पिछले छह महीने में लगभग से 31 फीसदी का मुनाफा दिया है। जी हां और यह ऑटो सेक्टर के शेयरों में उछाल से भी टाटा मोटर्स को छलांग लगाने में बहुत सहायता मिल गयी है। जी हां और यह भारत अगले कुछ सालों में 8 लाख डीजल बसों को इलेक्ट्रिक वाहनों से यह बदलने की योजना बना रहा है।
शानदार रहे थे तिमाही नतीजे
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह टाटा मोटर्स के लिए चालू वित्त साल की दूसरी तिमाही भी जबरदस्त रही है। जी हां और यह जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी को 3,764 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ है। जी हां और यह कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 945 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा को देखा गया है। जिसमे इस शेयर का शुद्ध रेवन्यू बढ़कर के 105,128 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़े;-
चमत्कार! मर चुकी पत्नी को किया जिंदा, आखिर तक लड़ा शख्स और मौत के मुंह से ऐसे खींच लाया
Tata Group Share Today टाटा की इस कंपनी के जाने आज के शेयर के बारे में
Multibagger Stock नोट छापने की मशीन बना शेयर! टाटा मोटर्स के शेयर ने किया मालामाल, जाने क्यों उछला ये शेयर?