जबलपुर

8 शिक्षक-शिक्षिकाएं बिना स्वीकृत अवकाश के मिले अनुपस्थित, जिला शिक्षा अधिकारी ने इन सभी शिक्षकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस… 8 teachers were found absent without approved leave,

शहपुरा विकासखंड के स्कूलों का जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी ने इन सभी शिक्षकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

जबलपुर,यशभारत। जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के घनश्याम सोनी के द्वारा विकासखंड शहपुरा के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। विदित हो कि जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से विद्यालयों के लगातार निरीक्षण किए जा रहे है। आज इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी के द्वारा शहपुरा विकासखंड के शासकीय उत्कृष्ट उमवि शहपुरा तथा पीएम श्री शास,हाई स्कूल सहज पर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शास उत्कृष्ट उमावि शहपुरा में कुल 13 शिक्षक शिक्षिकाओं में से 3 शिक्षक शिक्षिकाएं बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाई गईं एवं इसी प्रकार पीएमश्री शास हाई स्कूल सहजपुर में कक्षा 1से 12 तक में कुल पदस्थ संख्या 19 में से 5 शिक्षक शिक्षिकाएं बिना स्वीकृत आवेदन के अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने इन सभी को कारण बताओ पत्र जारी किया है।

निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा विद्यालय में उपलब्ध प्रयोगशाला,पुस्तकालय,उमंग हेल्थवेलनेस कार्यक्रम का भी अवलोकन भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।

Untitled 19 copy

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा यशभारत को बताया गया कि विगत दिवसों में कुछ स्कूल का निरीक्षण किया गया ,जिसमे कुछ इस प्रकार की कमियां पाई गई है –

1. शिक्षक स्कूल में छात्रों से आधा घंटे पहले नही पहुंच रहे ,कुछ शिक्षक छात्रों के स्कूल पहुंचने के बाद पहुंच रहे हैं।

2.स्कूल छूटने पर शिक्षक छात्रों से पहले स्कूल छोड़ रहे हैं।

3. शिक्षको की डेली डायरी में लेसन प्लान ठीक से नही बनाया जा रहा है,मात्र औपचारिकता के लिए कुछ के द्वारा डायरी लिखी जा रही है,कुछ शिक्षक यह भी नहीं कर रहे हैं ।

4 .किसी विषय शिक्षक के पास उसके द्वारा पढ़ाई जाने वाली कक्षा के छात्रों का स्टेटस,यथा नाम,पता ,फोन नंबर,पिछली कक्षा में परीक्षा में संबंधित विषय के प्राप्तांक,शिक्षक द्वारा इस सत्र में लिए टेस्ट के प्राप्तांक,छात्र की मासिक उपस्थिति,गृहकार्य करने की स्थिति सूचीबद्ध कर पंजी में नही रखी जा रही है। जबकि यह सभी जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

5.शिक्षको द्वारा पाठ्यक्रम का इकाईवार कार्य विभाजन इकाईवार अध्यापन हेतु निर्धारित माह,दिन,समय ,एवम उसमे से वार्षिक परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का प्रकार तथा निर्धारित अंक छात्रों को गृहकार्य कॉपी में लिखाया नहीं गया है।

6.शिक्षको द्वारा अभी तक अध्यापित पाठ्यक्रम पर इकाई वार वन लाइनर प्रश्नबेंक नही बनाया गया ।

7.छात्र उपस्थिति के लिए अभिभावक संपर्क की योजना तैयार नहीं की गई है।

8.प्राचार्य डायरी एवम स्कूल इंस्पेक्शन ,अभिभावक संपर्क,गृहकार्य देखना,छात्रों से वर्गीकरण अनुसार मिलना ,का अपना स्प्ताहिक/मासिक टाइम टेबल नही बनाया गया है।

Untitled 20 copy

०००००००००००००
०००००००००००

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button