जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मतदान दलों के लिए 750 बसें की गईं अधिग्रहीत

जबलपुर,यशभारत। विधानसभा चुनाव के लिए जबलपुर जिले के साथ आसपास के जिलों के लिए भी परिवहन विभाग ने बसों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है। आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी ने यशभारत को बताया कि करीब 750 बसों को अधिग्रहीत किया गया है जिनमें स्कूल, कॉलेजों की बसों के साथ कमर्शियल बस शामिल हैं। ये सभी अधिग्रहित की गई बसें जेएनकेविवि परिसर में खड़ी कराई गईं हैं। देर रात तक करीब 400 बस अधिग्रहीत की जा चुकीं थी बाकी के अधिग्रहण कार्य जारी है।

2 6 3

Related Articles

Back to top button