कल खोले जाएंगे बरगी बांध के 7 गेट, तेज बारिश से बढ़ा बरगी बांध का जलस्तर. Water level of Bargi dam increased
निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से दूरी बनाने अपील
जबलपुर,यशभारत। लगातार कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश से बरगी बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसको लेकर रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने सोमवार दोपहर 1 बजे बांध के 7 गेटों को खोला जा रहा है।
कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बांध के जलद्वार खोले जाने से नर्मदा के जलस्तर में 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी। इसलिए उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का अनुरोध किया है । कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध का जलस्तर आज रविवार 28 जुलाई को सुबह 9 बजे 418.15 मीटर हो गया है और बांध 62 प्रतिशत भर चुका है ।
श्री सूरे ने के अनुसार वर्तमान में बाँध में 2 हजार 144 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की आवक हो रही है। इसे देखते हुये इसके जल स्तर को नियंत्रित करने सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे सात जलद्वार (स्पिल-वे गेट) 1.07 मीटर औसत ऊंचाई तक खोले जायेंगे । इनसे 1 हजार 007 घन मीटर (35 हजार 562 घन फुट) प्रति सेकण्ड जल की निकासी की जायेगी । उन्होंने बताया कि बांध में वर्षा जल की आवक को देखते हुये जल निकासी की मात्रा को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है ।
००००००००००