टी.टी. नगर में 67वां दशहरा उत्सव धूमधाम से मनेगा

टी.टी. नगर में 67वां दशहरा उत्सव धूमधाम से मनेगा
हनुमान लीला और भव्य आतिशबाजी मुख्य आकर्षण
भोपाल, यशभारत। नागरिक कल्याण समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी टी.टी. नगर में 67वां दशहरा उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर हाल ही में हिंदी भवन के सभागृह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।
समिति के स्वागताध्यक्ष वात्सायान जैन ‘सोनू भाभा’ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि नए भोपाल के टी.टी. नगर में यह आयोजन विगत 66 वर्षों से लगातार हो रहा है। इस वर्ष समिति ने उत्सव को और भव्य बनाने का निर्णय लिया है।
ये होंगे खास आकर्षण:
धार्मिक हनुमान लीला का विशेष आयोजन किया जाएगा।
राघौगढ़ और अन्य जिलों से विशेष आतिशबाजों को बुलाकर रंगबिरंगी व भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रतिवर्ष की तरह इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।
वरिष्ठ व सुप्रसिद्ध साहित्यकार और समाज सेवियों का सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।
बैठक का संचालन सचिव मनीष व्यौहार और समन्वयक अजय श्रीवास्तव नीलू ने किया। उन्होंने बताया कि समिति इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बैठक में कोषाध्यक्ष ओ.पी. खुराना, वरिष्ठ पत्रकार के.के. सक्सैना, न्यू मार्केट व्यापारी अजय देवनानी सहित अशोक शर्मा 1250, मंजूलता शुक्ला, कमल जैन श्वेता, ओ.पी. सोनी, सुनीली बाहेरे, विलक्षण सक्सेना, नितीश व्यौहार, अजय अग्रवाल, मुकेश प्रधान ‘बाबा’, पूर्व पार्षद रवि वर्मा, देवेन्द्र पंकज, करण बरोड़िया, ईशान जेन, अंकित राजपूत, राहुल चौहान, दीपक शर्मा, अमित गुप्ता, सीताराम यादव और प्रेम राजपूत समेत कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।







