ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 50लाख की ठगी
मंडीदीप स्थित लूपिन कंपनी के प्रोडक्शन अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 50लाख की ठगी
– मंडीदीप स्थित लूपिन कंपनी के प्रोडक्शन अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज
– वर्जर एप, बाउल किचन कंपनी के खातों में जमा कराई गई राशि
भोपाल यशभारत। मंडीदीप स्थित एक नामी दवा कंपनी के अधिकारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अधिकारी की शिकायत पर मोबाइल एप से संबंधित लोगों पर धोखाधड़ी का केस बागसेवनिया थाने में दर्ज किया गया है। ऑनलाइन ट्र्रेडिंग के नाम पर लूपिन फैक्ट्री के उत्पादन अधिकारी के साथ 50 लाख 45 हजार रुपए की ठगी की गई है। बताया जा रहा है कि वर्जर एप नामक ट्रेडिंग प्लेटफार्म के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने बाउल किचन कंपनी के बैंक खाते और ऐप से जुड़े लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.jpeg)
थाना बागसेवनिया में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि लूपिन फैक्ट्री मंड़ीदीप में उत्पादन अधिकारी हैं और वर्ष 2003 से कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले उन्हें लकवा (पैरालिसिस) का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें सुनने में परेशानी होने लगी। इसी दौरान 1 अगस्त 2025 को उनके मोबाइल नंबर पर अनु शर्मा नामक व्यक्ति ने व्हाट्सऐप संदेश भेजा और खुद को संस्थागत निवेशक समूह (क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर) से जुड़ा बताया। ऑनलाइन व्यापार (ट्रेडिंग) में निवेश करने के लिए कहा।
एंजी जोन्स नामक व्यक्ति ने उन्हें वर्जर एप डाउनलोड कर उसमें खाता खोलने के लिए कहा। प्रारंभ में उन्हें ऐप पर छोटे-छोटे लाभ दिखाए गए जिससे उनका विश्वास बढ़ा। बाद में उन्हें आईपीओ में निवेश करने की सलाह दी गई।
50 लाख से अधिक की राशि जमा कराई
पुलिस में दिए आवेदन में उमेश ने बताया कि इन खातों में करीब ५० लाख से अधिक की राशि जमा कराई। सबसे बड़ी रकम ३८ लाख रुपए बाउल किचन कंपनी के खाते में भेजी गई। उमेश के मुताबिक जब उसने वर्जर खाते से रकम निकालने का प्रयास किया तो बताया गया कि ३७ लाख रुपए टैक्स के जमा करना होगा अन्यथा पैसा जारी नहीं किया गया। इतना ही नहीं उन्हें धमकी दी गई कि यदि टैक्स जमा नहीं किया गया तो 7 करोड़ 50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
पुलिस ने किया इन पर केस दर्ज
थाना बागसेवनिया पुलिस ने बाउल किचन कंपनी के संचालक हर्ष नामदेव, मोबाइल नंबर धारक अनु शर्मा, एंजी जोन्स तथा वर्जर एप संचालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
इन कंपनियों में जमा कराई राशि
– नसीम इंटरप्राइजेज, बैंक ऑफ बड़ौदा, लक्ष्मीपुर (बिहार) – 50,000 (12 अगस्त 2025)
– पल्सेस ट्रेडर, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोलकाता2,00,000 (1 सितंबर) एवं 4,50,000 (2 सितंबर)
– सार्थक इंटरप्राइजेज, बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर 2,00,000 (3 सितंबर)
– भारत कंस्ट्रक्शन, आईसीआईसीआई बैंक, दुर्गापुर 2,75,000 (3 सितंबर)
– बाउल किचन, आईसीआईसीआई बैंक, इंदौर 3870000 (10 सितंबर)
जांच की जा रही है
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
– मनोज शर्मा, एसआई, बागसेवनिया थाना







