
मंदसौर के गांधी सागर में पिता ने अपनी चार साल की बेटी को चंबल नदी में फेंक दिया। सोमवार को पत्नी से विवाद के बाद वह छोटी बेटी को साथ लेकर गया था। मंगलवार सुबह जब वह घर लौटा तो पत्नी को बेटी नहीं दिखाई दी, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अंधेरा होने पर ऑपरेशन रोका गया। आज सुबह फिर से बच्ची की तलाश शुरू की गई। बताया जा रहा है कि जिस जगह बच्ची को पानी में फेंका गया, वहां मगरमच्छ ज्यादा हैं।
पुलिस ने आरोपी की पत्नी की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज किया। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो आरोपी पिता बेटी को बाइक पर साथ ले जाते दिखा, लेकिन लौटते समय वह अकेला ही दिख रहा है। पूछताछ में बेटी को चंबल में फेंकने की बात स्वीकारने के बाद हत्या की धारा बढ़ाई गई।
पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद
मामला भानपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां कोटड़ी टैंक के रहने वाले रघुनंदन मीणा का अक्सर पत्नी सोहन बाई से विवाद होता रहता था। पत्नी उसे छोड़कर जाने की धमकी देती थी। सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी रघुनंदन सबसे छोटी बेटी चेतना (4) को अपने साथ लेकर चला गया था।