भेड़ाघाट टापू में अब भी फंसे 4 लोग: बरगी बांध के गेट रेस्क्यू के बाद खुलेंगे – टापू और रेस्क्यू टीम में 200 फीट की है दूरी

4941a3b9 5c05 4d76 b740 cfc34aba086a

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

*नर्मदा नदी के गोपालपुर में मछली मारने के लिए आए चार युवक तेज बहाव आ जाने के कारण टापू में फंस गए टापू में फंसे युवकों और रेस्क्यू टीम में लगभग 200 फीट की दूरी है जानकारों ने बताया कि धुआंधार के ऊपर 1 किलोमीटर दूर जहां पर चारों युवक फंसे हुए हैं वहां पर काफी तेज बहाव होने के कारण रेस्क्यू टीम को पहुंचने में काफी परेशानियां हो रही है लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है मौके पर अभी भी ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है/
अलग-अलग टापू में चार लोग
गोपालपुर नर्मदा नदी में जो चार लोग फंसे हुए हैं वह अलग-अलग टापू में है जिसमें से एक छोटा टापू है वही दूसरे टापू में जो दो लोग फंसे हुए हैं वह काफी बड़ा टापू है/एडीजीपी उमेश जोगा ने बताया कि रेस्क्यू जारी है पूरी टीम लगी हुई है। मैं भी लगातार जानकारी ले रहा हूं। एयरलिफ्ट का सहारा भी लिया जा सकता है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि बरगी बांध गेट खोले जाने की चेतावनी है फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। इसके पहले जो व्यक्ति फंसे हुए उनको रेस्क्यू पूरा कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया कि पुलिस जवान सहित होमगार्ड का बल और अन्य अधिकारी में रेस्क्यू कर रहे हैं। संभवत टापू में फंसे लोगों को जल्द ही निकाला जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक ड्रोन के माध्यम से टापू में फंसे युवकों तक रस्सी पहुंचाई जा चुकी है वहीं एनडीआरएफ टीम जिला कमांडेंट होमगार्ड नीरज सिंह ठाकुर द्वारा टापू में फंसे युवकों पर नजर बनाए हुए हैं इसके साथ ही एडीजीपी उमेश जोगा एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी द्वारा इस पूरे मामले की अपडेट ली जा रही है

4.8/5 - (107 votes)