जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
28 कबूतरों का किया कत्ल : पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम पीड़िता ने भागते हुए आरोपी को देखा, जांच जारी
ग्वालियरl ग्वालियर में 28 कबूतरों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया l पड़ोसी ने छत के रास्ते घर में पहुंचकर पालतू कबूतरों की गर्दन मरोड़ दी। कबूतरों के चीखने की आवाज पर उनकों पालने वाली महिला छत पर पहुंची। उसे पड़ोसी छत से भागते हुए नजर आया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग को मामले की सूचना दी। पशु चिकित्सकों द्वारा कबूतरों का परीक्षण किया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।