24-25 अगस्त एक बार फिर जमकर बरसेंगे बदरा:अधारताल-बरगी, पाटन और रांझी में सबसे ज्यादा हुई बारिश देखें.. वीडियो…

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर शहर में शनिवार की देर रात से बारिश का दौर जारी है। वहीं रविवार सुबह से हुई बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया। लगातार हो रही बौछार के साथ 24 घंटे में जबलपुर ‘जलपुरÓ बन गया। बीते 24 घंटे में साढ़े 7 इंच बारिश दर्जं की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल कम बारिश हो सकती है लेकिन 24 से 25 अगस्त को एक बार फिर जमकर बारिश होगी। दो दिन से बंगाल की खाड़ी से जो लो प्रेशर पूर्व मध्यप्रदेश में आया था वह दो दिन भी मध्य में बनेगा जिससे भारी बारिश की चेतावनी है। हालांकि आज और कल संभाग के अन्य जिलों में तेज बौछारों के साथ तेज बारिश हो सकती है। इधर भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रांझी के 6 परिवारों के कुल 13 सदस्यों को सामुदायिक भवन देर रात शिफ्ट किया गया। हालांकि भारी बारिश को लेकर प्रशासन भी अलर्टं दिखाई दिया। सुबह से ही जलभराव की स्थिति को लेकर महापौर और कलेक्टर ने शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया और जल भराव से तुरंत निपटने टीम को गठित कर जल प्लावन की स्थिति से लोगों को निजात दिलाया। अब तक मानसूनी सीजन में 40 इंच बारिश दज्र्र की जा चुकी है।
अधारताल में 6 इंच सबसे ज्यादा बारिश
अधारताल में रविवार की बारिश 6 इंच से अधिक जारी हुई हैं। बरगी, पाटन और रांझी में भी सबसे ज्यादा वर्षा होना दर्ज किया गया है। 10 तहसीलों में 970.6 कुल 38 इंच बारिश आंकी गई है।