जबलपुर
रात में गश्त के दौरान दबोचे गए 2 गांजा तस्कर, 3 लाख 40 हजार रुपए का 17 किलो गांजा जप्त . 2 ganja smugglers caught during night patrolling
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस को देख भागने लगे थे तस्कर
बापू नगर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबलपुर,यशभारत। रात में गश्त के दौरान रांझी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने करीब 3 लाख 40 हजार रुपए का 17 किलो गांजा जप्त किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम संदीप, राजा बाबू निवासी बापू नगर सामने आए हैं। इस संबंध में रांझी पुलिस ने यशभारत को बताया कि पुलिस रात को गश्त कर रही थी तभी बापू नगर में संदीप और राजा बोरे में गांजा लेकर खड़े थे। पुलिस को देख दोनों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि उनको मोनू उर्फ अनिल सोनकर गांजा लाकर बेचने देता था जिसके खिलाफ भी पुलिस ने अपराध कायम किया है और अब पुलिस अनिल की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
०००००००००००००