18 एकड़ शासकीय भूमि से हटाए कब्जे : धनोरा राजस्व व जनपद पंचायत के अमले की कार्यवाही,7 हजार पौधों का होगा रोपण
सिवनी यश भारत | जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड धनोरा के अंतर्गत आने वाले हिंगवानी ग्राम के समीप 18 एकड़ शासकीय भूमि से आज दोपहर कब्जे हटाने की कार्यवाही राजस्व व स्थानीय प्रशासन ने की है। धनोरा तहसीलदार अखिलेश कुसराम ने बताया कि जिला कलेक्टर व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में आज 17 जुलाई की दोपहर धनोरा तहसील अंतर्गत आने वाले हिंगवानी ग्राम में 18 एकड़ से अधिक जमीन में कुछ लोगो ने अतिक्रमण किया था।
जिन्हें हटाकर जमीन को हाईटेक प्लांटेशन के लिए चिन्हित किया गया है। इस जमीन में 7 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यवाही के दौरान धनोरा तहसीलदार अखिलेश कुशराम, राजस्व निरीक्षक विजय परतेती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओमकार सिंह ठाकुर,एपीओ भूपेंद्र राजपूत, पटवारी वैशाली यादव, कमलेश, सुशील यादव सहित राजस्व व जनपद अमला मौजूद रहा।