
जबलपुर यश भारत। शहर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में कच्ची और अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास भी किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पनागर थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि 15 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि धरहर पौड़ी के जंगल मे कुछ लोग अवैध रूप से देशी शराब बना रहे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, धरहर जंगल में नाले के पास एक व्यक्ति शराब बनाते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम मुकेश बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पोनिया बताया, जिसके कब्जे में रखी काले रंग की केन में 60 लीटर, एक सफेद रंग की कैन में 30 लीटर, एक सफेद रंग की कुप्पी में 5 लीटर कच्ची शराब भरी मिली, उक्त शराब के संबंध मे पूछताछ करने पर लल्लू बर्मन निवासी बिसैंधी के कहने पर शराब बनाना जिसके एवज में लल्लू बर्मन द्वारा 400 रूपये प्रतिदिन देना बताया, आरोपी मुकेश बर्मन के कब्जे से 95 लीटर कच्ची शराब, 1 सिल्वर का गंज, 1 लोहे का ड्रम जिसमें स्टील की थाली जिसमें स्टील की पाईप बेल्डिंग की हुयी हैं एवं हरे रंग की प्लास्टिक की सटक फसी हुई है जप्त करते हुये ड्रम में भरी लगभग 1 हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर धरहर जंगल में दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एन एफ 3816 में पीछे तरफ प्लास्टिक की केन बांधे हुये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसका पीछा करने पर नाला किनारे मोटर सायकल छोड़कर भाग गया जिसकी तलाश करने पर नहीं मिला घटनास्थल पर मोटर सायकल डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एन एफ 3816 में पीछे तरफ प्लास्टिक की केन निवार की पट्टी से बंधी हुयी थी जिसमें 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिली। उक्त शराब मय मोटर सायकल के जप्त की गई।
आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक धारा 34(2), आबकारी एक्ट तथा 49 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों की तलाश जारी है।