गाडरवारा यशभार। अपनी माँ के साथ ककरा घाट नहाने गये एक 15 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ललिता प्रसाद जाटव निवासी माता वार्ड गाडरवारा का सुपुत्र अरुण जाटव उम्र 15 वर्षीय अपनी मां के साथ ककरा घाट स्नान करने के लिए आज सुबह गए हुए थे अचानक मां नर्मदा नदी के ककरा घाट में डूब जाने के कारण दर्दनाक मृत्यु हो गई बेटे का शव हीरापुर घाट से बरामद किया गया है।