इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

संस्कृत के पेपर में पूछे गए इस्लाम से जुड़े 10 सवाल, गिरिराज सिंह बोले- हो गया इस्लामीकरण

अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर बिहार शिक्षा विभाग विद्यालयों में मासिक परीक्षा (रूशठ्ठह्लद्धद्य4 श्व&ड्डद्व) करा रहा है. अक्टूबर महीने की परीक्षा में कक्षा नौ का पेपर सुर्खियों में बना हुआ है. इसकी वजह ये है कि संस्कृत के पेपर में इस्लाम धर्म से जुड़े दस सवाल पूछे गए. पेपर सामने आते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘बिहार में संस्कृत का भी हो गया इस्लामीकरण’.
बताते चलें कि नौवीं कक्षा के संस्कृत विषय की पाठ्यपुस्तक (ञ्जद्ग&ह्लड्ढशशद्म) में कुल पंद्रह अध्याय (ष्टद्धड्डश्चह्लद्गह्म्) हैं. इसमें दसवें अध्याय का नाम ईद महोत्सव: (निबंध:) है. 26 अक्टूबर को संस्कृत की परीक्षा में 10 प्रश्न इस्लाम धर्म से जुड़े पूछे गए. यह प्रश्न पत्र गुरुवार को तेजी से वायरल हुआ.

उठ रहे सवालों के बीच विभागीय लोगों ने कही ये बात
इसको लेकर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. बताया जाता है कि यह प्रश्न पत्र (क्तह्वद्गह्यह्लद्बशठ्ठ क्कड्डश्चद्गह्म्) विभाग की ओर से ही उपलब्ध कराया जाता है. वहीं विभागीय लोगों का कहना है कि यह अध्याय संस्कृत की किताब में पहले से है. प्रश्न पत्र सामने आने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है.

बिहार में संस्कृत का भी इस्लामीकरण हो गया’
उन्होंने कहा, ‘बिहार में संस्कृत का भी इस्लामीकरण हो गया. बिहार के सरकारी स्कूलों में संस्कृत की परीक्षा में पूछे गए इस्लाम पर सवाल, एक प्रश्न पत्र में दस ऐसे सवाल’. इस संबंध में मुंगेर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सुभ्रो सान्याल ने बताया कि इस पर सरकार हो ही निर्णय लेना है. हम लोग इसमें कुछ नहीं बता सकते.

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App