बिजली करेन्ट लगने से 1 गंभीर घायल,जबलपुर रेफर
सिवनी यश भारत-जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड घंसौर में बिजली के करेन्ट लगने से 17 वर्षीय युवक गम्भीर घायल हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बरगी निवासी अनिल उर्फ लकी पिता कमलेश कतिया मेहमानी में घंसौर आया था। जहां रात्रि के समय खाना खाने के बाद मकान की छत पर टहल रहा था। टहलते समय वह छत के पास लगे 30 KB बिजली के तार के संपर्क में आ गया। और गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है। और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। जिसको लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है।