होटल में युवती से दुष्कर्म कर लगुन के पीले चावल लेकर निमंत्रण देता रहा आरोपी
पुलिस ने लगन मंडप सजने के पहले आरोपी को किया गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। महिला थाना अंतर्गत एक बलात्कार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां पहले तो युवक ने प्रेम के जाल में फांसकर एक युवती को मीठी मीठी बातों में फंसाया और फिर उसे होटल में ले गया और बलात्कार किया। दो दिन बाद ही आरोपी युवक की शादी थी, जिसके चलते वह पीले चावल और आमंत्रण पत्र लेकर घूमता रहा, लेकिन प्रकरण दर्ज होने के बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि टिमरनी हरदा निवासी 21 वर्षीय युवती ने महिला थाना पहुंचकर बताया कि आरोपी युवक 27 वर्षीय से वह डेढ़ वर्ष पहले एक शादी समारोह में मिली थी। उस दौरान आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फिर शादी करने का आश्वासन देकर प्यार का इजहार किया।
ज्यादती कर लावारिस छोड़ा
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक एक जमीन के क्र य विक्रय ऑफिस स्टार सिटी में कार्य करता है। जिसने फोन कर हरदा से उसे जबलपुर बुलाया और फिर एक होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और लावारिस छोड़ दिया। जिसके बाद वह पूरे शहर में ऐसे ही घूमती रही। किसी ने महिला थाने का पता बताया। जिसके बाद पीडि़ता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई।
शादी के पहले ही आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी की दो दिन बाद ही शादी थी। जिसके बाद वह आमंत्रण बांट रहा था। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे सख्ती से पूछताछ जारी है।






