हाइवा ने सरेराह युवक को कुचला, बाइक ने मारी टक्कर : दो युवकों की दर्दनाक मौत
पाटन और बरेला थाना अंतर्गत घटना से सनसनी, पुलिस कार्रवाई जारी
जबलपुर। सड़क हादसों में प्रतिदिन जान गंवाने वालों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वाहन चालक रोज सड़क पर लहूलुहान दम तोड़ रहे है। थाना पाटन और बरेला अंतर्गत देर रात दो हादसों में दो युवकों ने दम तोड़ दिया।
थाना बरेला अन्तर्गत चौकी गौर में अंकित यादव उम्र 20 वर्ष निवासी गौर तिराहा सालीवाड़ा ने सूचना दी कि भाई अमन यादव के साथ दोनों एक साईकिल में घर से डेरी में काम करने के लिये गोलू डेयरी वाईपास रोड कटियाघाट में काम करने जा रहे थे। साईकिल वह चला रहा था और अमन यादव पीछे बैठा था। जैसे ही वह जैक्शन ढाबा के पास पहुंचे उसी समय मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनई 5444 के चालक ने अनियंत्रित तेज गति से उनकी सायकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह एवं अमन यादव साईकिल सहित गिर गये, उसे हाथ पैरों में तथा भाई अमन यादव के सिर एवं हाथ पैरों में चोटें आ गयीं थीं। जिन्हें उपचार हेतु सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान भाई अमन यादव उम्र 21 वर्ष की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।
किशोर ने इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
वहीं, थाना पाटन अंतर्गत बलराम लोधी उम्र 46 वर्ष निवासी कनवास ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका बेटा लाकेश उम्र 17 वर्ष अपने दोस्त शैलेन्द्र ठाकुर उम्र 18 वर्ष को मोटर सायकिल में बैठाकर डीजल लेने लगा जा रहा था, दोनों भदरवारा पुलिया के पास बाईक रोक कर खड़े थे, तभी खमदेही तरफ से आ रहे हाईवा क्रमंाक एमपी 20 एचबी 6884 के चालक ने रफ्तार से रोड पर वाहन दौड़ाते हुए मोटर सायकिल में सामने से टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें शासकीय पाटन अस्पताल ले जाया गया, जहॉ से बेटे लोकेश को मेडिकल कालेज के लिये रिफ र कर दिया गया तथा पुष्पेन्द्र ठाकुर को चैक कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी हाइवा चालक का कोई सुराग नहीं है।