सेंट्रल बैंक कियोस्क कर्मी ने लगाया करोड़ों का चूना : ऐसे दिया पीड़ितों को धोखा….पढ़े पूरी खबर

ग्वालियर | ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक का कियोस्क चलाने वाला एक युवक कई लोगो के करोड़ों रुपये लेकर भाग गया। आरोपी ने कई लोगो की फर्जी एफडीआर बनाकर भी थमा दी ।
जब लोगो ने कियोस्क बन्द देखा तो चिंता हुई और बैंक में जाकर पूछा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि आरोपी ने बैंक में पैसे जमा ही नही कराए बल्कि उनके द्वारा दिखाई सारी एफडीआर भी फर्जी निकली। इसके बाद लुटे हुए लोगो जिनमें ज्यादातर महिलाएं है ने कम्पू थाना और एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया। पीड़ितों का कहना है कि यहां मोनू उर्फ साहिल नामक युवक एक दुकान में कियोस्क चलाता था।
उसके यहां सेंट्रल बैंक का बोर्ड लगा था और सैकड़ो लोग रोज उसके यहां पैसो का लेनदेन करते थे । बाद में उसने एफडीआर भी बनाना शुरू कर दी लेकिन अचानक वह लोगो का करोड़ो रूपये समेटकर भाग निकला। ठगी का शिकार हुए लोग दो साल से मोनू उर्फ साहिल के कियोस्क का उपयोग कर रहेथे । कभी दिक्कत नही हुई लेकिन दो दिन पहले वह बन्द करके भाग निकला।
अब बैंक इन एफडी को नकली बता रही है। इलाके के कई लोग है जिन्हें मोनू ने ठगी का शिकार बनाया और उनके खाते खाली करके या फर्जी एफडीआर प्रिंट करके थमाकर भाग निकला । यह लोग बैंक से लेकर थाने तक चक्कर काट रहे है । पुलिस का कहना है कि जिन फरियादियों ने शिकायत की है उनकी शिकायत की जांच की जा रही है और आगे कार्रवाई की जाएगी।