लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू यादव से सोमवार को ईडी पूछताछ कर रही है। लालू बेटी मीसा भारती के साथ पटना ईडी ऑफिस पहुंचे थे। लालू को छोड़कर मीसा भारती ईडी दफ्तर के सामने दादी जी मंदिर में पूजा करने गईं। इसके बाद वो भी ईडी ऑफिस में लालू के दवा देने के लिए गईं। थोड़ी देर बाद मीसा फिर मंदिर चलीं गईं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सब कुछ देश के सामने है और देश की जनता सब देख रही है। पिता उठ-बैठ भी नहीं पाते। उन्हें परेशान किया जा रहा है। ईडी ऑफिस के बाहर लालू के समर्थक खड़े हैं। पटना ईडी ऑफिस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं। भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है। मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं।
राजद नेता रणविजय साहू ने कहा कि पूरे देश के तमाम ऐसे नेता जो सामाजिक न्याय के योद्धा और मसीहा हैं, उन्हें परेशान करने का काम किया जा रहा है।