जबलपुरमध्य प्रदेश
सिहोरा में बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर : युवक की दर्दनाक मौत
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में बाइक सवार युवक को बेकाबू ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राजकुमार कोल 32 वर्ष निवासी सिहोरा ने बताया कि वह और उसका दोस्त रवि गोटिया शनि मंदिर के पास खडे थे, तभी अरविंद कोल अपनी बाइक क्रमंाक एमपी 20 एनएल 2462 से बडगैया एसटीडी वाले रास्ते से जा रहा था, जैसे ही मेन रोड पर आया तो खितौला की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 07 जी 5863 के चालक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। अरविंद को शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर पहुंचे जहॉ से डॉक्टर ने अरविंद को मेडिकल कालेज के लिये रिफ र कर दिया है। जहां उसकी मौत हो गयी।