समाज सेवक को अहंकार नहीं होना चाहिये : मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
पटेल ने किया बरमान मेले का शुभारंभ

नरसिंहपुर यशभारत। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जिले में नर्मदा नदी के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध बरमान मेले का शुभारंभ फीता काटकर और मां नर्मदा नदी की पारंपरिक ढंग से पूजा- अर्चना कर बीते दिवस को किया। मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने मां नर्मदा की महाआरती की। उन्होंने कन्या पूजन और नर्मदा में दीप दान किया। इस दौरान नशा मुक्ति पर संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया। इसके बाद लगाये गये स्टॉलों का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासन प्रयास करता है। बरमान मेले की भव्यता इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। आज मेरे लिए यादगार का दिन है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर भरने वाले ऐतिहासिक बरमान मेले की शुरूआत नशा मुक्ति के संकल्प के साथ होनी चाहिये, मुझे लगता है कि आज इसकी शुरूआत हुई है। आने वाली अगली मकर संक्रांति में आयोजित मेले में नशा मुक्ति में हम लोग कितने कदम चले हैं, यह देखा जायेगा। पहली बार गोटेगांव में नशामुक्ति आंदोलन शुरू किया था, इसके लिए जनप्रतिनिधियों व वॉलेंटियर्स को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि इसमें उन्हें सफलता मिली।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसी भी समाज सेवक को अहंकार नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को जिम्मेदारी के साथ सही रास्ते पर लेकर आयें। जिला प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ता दोनों साथ मिलकर कार्य करेंगे तो नरसिंहपुर जिला नशा मुक्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाकू जातियां, मेहनतकस जातियां जब भी नशे की लत में आती है, तब हमारा देश कमजोर होता है। हमें सभी के साथ सामूहिक रूप से नशा मुक्ति के खिलाफ प्रयास करना चाहिये।
सांसद चौ.दर्शन सिंह ने युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बरमान का मेला वर्षों से प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि अमरकंटक से लेकर भरूच तक लगभग 1312 किमी मध्यप्रदेश और गुजरात मां नर्मदा सबकी जीवनदायिनी है। हम जीवंत इकाई के रूप में बेटा या बेटी की शादी में पहला निमंत्रण, गमी होने पर बाल देने, विदाई करने और अन्य चीजों के लिए सभी मां नर्मदा जी के पास जाते हैं, लेकिन हमें भी मां नर्मदा के प्रति कुछ न कुछ कार्य करते रहना चाहिये।
मंत्री श्री पटेल ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बरमानकलां का लोकार्पण
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बरमान कलां का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक विश्वनाथ सिंह व महेंद्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता राजेंद्र ठाकुर, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने लोकार्पित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया। उन्हें अवगत कराया गया कि 750 घरों की क्षमता है जबकि 350 परिवारों के घरों को जोड़ा गया है। मंत्री श्री पटेल ने और भी तकनीकी व स्वीकृति के बारे में जानकारी भी ली। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार ने बरमान मेले की प्रस्तावना रखी।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर सांसद चौ. दर्शन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोडिय़ा, विधायकद्वय विश्वनाथ सिंह पटेल व महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, पूर्व विधायक भैयाराम पटेल, इंजी.अभिलाष मिश्रा, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, जनपद पंचायत चांवरपाठा के अध्यक्ष सोवरन सिंह ठाकुर व उपाध्यक्ष रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार, तहसीलदार, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की प्रभा कुसुम दीदी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, पुलिस प्रशासन और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।