समदडिय़ा मॉल के सामने नाली में मिले युवक की संदिग्ध मौत, सिर पर बंधी थी पन्नी : जांच जारी

जबलपुर। सिविक सेंटर समदडिय़ा मॉल के सामने बीती देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब आसपास के लोगों ने वहां खून से लतपथ नाली के पास पड़े एक युवक को देखा। जिसके सिर में गंभीर चोटें थीं और सिर पर पन्नी लगी हुई थी। घायल युवक अचेत पड़ा था। सूचना पर तत्काल ओमती पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने खून से सने युवक को उठाया तो वह दर्द से कराहते हुए उठा। आनन फानन में पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा घायल युवक को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया।
ओमती प्रभारी विपिन तिवारी ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि किसी युवक की लाश सिविक सेंटर में पड़ी है। घायल युवक बोलने की स्थिति में नहीं था इसलिए कुछ बयान दर्ज नही हो पाए। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। जिसकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई ।