कुंडम के हाडीं पानी में 9 नए मरीज डायरिया के मिले, कुल मरीज 48 हुए

कुंडम ग्राम पंचायत हाडीं पानी में डायरिया के चलते 1 व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है, गांव में जिले से लेकर स्थानीय अमले ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है जिसमें आज शाम को 9 नए मरीज सामने आए हैं, कुल मरीजों की संख्या 39 से बढ़कर 48 हो गई है। एक मौत के बाद जिससे हाडीं पानी गांव में दहशत का माहौल देखा जा रहा है हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट के तौर पर ग्रामीणों को डायरिया से बचने के लिए जरूरी जानकारी दी है।
सीएमएचओ बोले- स्थिति कंट्रोल में
सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि इसके पहले सिहोरा विकासखंड के भंडरा गांव में एक ग्रामीण की मौत हुई थी, वहीं अब यह जानकारी लगी कि हांडी – पानी गांव में भी डायरिया फैला है। मौके पर टीम को भेजा गया है। बीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि टीम 24 घंटे शिविर लगाकर गांव में बीमार लोगों का इलाज करे। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।