जबलपुरमध्य प्रदेश
लोडिंग ऑटो चालक को क्रेन ने मारी टक्कर : वाहन सहित पलटा, बाल-बाल बची जान
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी में एक लोडिंग ऑटो चालक को बेलगाम क्रेन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चालक वाहन समेत रोड से छिटककर दस फिट दूर जा गिरा। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में लोडिंग ऑटो चालक की जान बच गयी, लेकिन क्रेन की टक्कर लगने से बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अशोक दुबे 50 वर्ष पिता रामगोपाल दुबे निवासी करमेता ने पुलिस को बताया कि वह अपने लोडिड ऑटो से जा रहा था । तभी प्रोफेसर कॉलोनी में क्रेन क्रमांक एमपी 20 बीए 0772 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।