जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
रेल फाटक पार करने के दौरान मौत:जबलपुर में कछपुरा फाटक के पास मालगाड़ी से टकराया अज्ञात युवक, मेडिकल में इलाज के दौरान मौत

जबलपुर यशभारत । जबलपुर के कछपुरा गेट पर युवक मालगाड़ी से टकरा गया। घायल को मेडिकल भिजवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
मदनमहल जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज के मुताबिक युवक कछपुरा फाटक बंद होने के बावजूद क्रास कर रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी आ गई। लोगों ने आवाज भी दी, लेकिन वह नहीं रुका। इसके चलते युवक मालगाड़ी से टकरा गया। उसे घायल हालत में एंबुलेंस से मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक ने नीले रंग की काली चेक शर्ट व पेंट पहने हुआ है। जीआरपी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया।