किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर पूंजीपतियों की मदद करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के दिल्ली में अकबर रोड स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की गई।
उन्होंने कहा कि संसद में एक प्रश्न पूछा गया था कि क्या सरकार आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों को आर्थिक सहायता देगी। इस पर मंत्रालय ने कहा कि कृषि मंत्रालय के पास इस मामले में कोई रिकॉर्ड नहीं है और इसलिए मुआवजे का सवाल ही नहीं उठता।
इससे पहले उन्होंने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 सवाल पूछे हैं, जिनमें लखीमपुर कांड से लेकर MSP कानून तक पर जवाब मांगा गया है।
ट्वीट में पूछे 5 सवाल
जब PM ने कृषि-विरोधी कानून बनाने के लिए माफ़ी मांगी तो संसद में बताएं कि
- प्रायश्चित कैसे करेंगे?
- लखीमपुर मामले के मंत्री की बर्खास्तगी कब?
- शहीद किसानों को मुआवजा कितना-कब?
- सत्याग्रहियों के ख़िलाफ़ झूठे केस वापस कब?
- MSP पर कानून कब?
ये सवाल पूछने के बाद हिन्दी में किए ट्वीट में राहुल ने आखिर में लिखा है कि इन सबका जवाब दिए बिना PM मोदी की तरफ से कृषि कानून बनाने के लिए मांगी गई माफी अधूरी है।