कटनीमध्य प्रदेश

यहां चोरों का राज, दिन दहाड़े वारदात से रहवासियों में दहशत, चोरी, 4 दिन पहले बीएमओ के घर को बनाया निशाना

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

कटनी, यशभारत। बरही थाना क्षेत्र खासतौर पर बरही नगर में चोरों का राज कायम हो चुका है। 4 दिन पूर्व ही जर्मन शेफर्ड डॉग को अचेत कर बीएमओ डॉ राममणि पटेल के आवास सहित संदीप कालोनी के आरोहन बैंकए फ्यूजन फाइनेंस बैंक और दिप्पन सिंह के घर मे हुई बेखौफ चोरी लोग भूल भी नही पाए थे। अब दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने गुरुधाम कालोनी में सूने मकान का कुंदी काटकर सोने.चांदी के आभूषण पार कर दिए। बरही में सिलसिलेवार हो रही चोरियों से हर व्यक्ति भय, दहशत के साए में हैं। अब तो हर कोई कहने लगा है कि बरही में चोर राज कायम हो चुका है, जिससे रहवासियों में दहशत है।

भोपाल में था परिवार, सूना था मकान

बरही नगर के डोली रोड स्थित गुरुधाम कालोनी में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने सुग्रीव सिंह के सूने मकान में धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान मालिक भोपाल गये हुए थे। चोरों ने घर के दरवाजे की कुंदी काटकर सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए, जिसमे एक कान का झुमका और पायल पार कर दिया है।

पड़ोसियों की पड़ी नजर तो टूटा था ताला

बुधवार की शाम लगभग 5 बजे पड़ोसियों की नजर पड़ी तो सुग्रीव सिंह के घर का ताला टूटा पड़ा था और सामान बिखरा थाए जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बना है चोर खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं वहीं पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकाम है जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। सूने मकान में चोरी होने की सूचना बुधवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे पुलिस को दे दी गई थी। मौका मुआयना करने पुलिस 4 घंटे बाद करीब साढ़े 9 बजे पहुंची, जहां सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

घरों में घुस रही थी 2 महिलाएं कौन

गुरुधाम कालोनी के रहवासियों ने बताया कि बुधवार की दोपहर 2 महिलाएं घूम रही थी और सीधे घरों में घुस रही थी। कभी बधाई गाने तो कभी किसी अन्य कार्य का बहाना बना रही थी। श्रीकृष्ण मेहरोत्रा, डॉ पीयूष तिवारी सहित अन्य रहवासियों के घर उक्त 2 महिलाएं प्रवेश कर गई थी, जो संदिग्ध है। आखिर ये महिलाएं कौन है।

 

सहित 4 घरों में हुई थी वारदात
बरही/कटनी, यशभारत। बरही थाना क्षेत्र खासतौर पर बरही नगर में चोरों का राज कायम हो चुका है। 4 दिन पूर्व ही जर्मन शेफर्ड डॉग को अचेत कर बीएमओ डॉ राममणि पटेल के आवास सहित संदीप कालोनी के आरोहन बैंकए फ्यूजन फाइनेंस बैंक और दिप्पन सिंह के घर मे हुई बेखौफ चोरी लोग भूल भी नही पाए थे। अब दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने गुरुधाम कालोनी में सूने मकान का कुंदी काटकर सोने.चांदी के आभूषण पार कर दिए। बरही में सिलसिलेवार हो रही चोरियों से हर व्यक्ति भय, दहशत के साए में हैं। अब तो हर कोई कहने लगा है कि बरही में चोर राज कायम हो चुका है, जिससे रहवासियों में दहशत है।
भोपाल में था परिवार, सूना था मकान
बरही नगर के डोली रोड स्थित गुरुधाम कालोनी में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने सुग्रीव सिंह के सूने मकान में धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान मालिक भोपाल गये हुए थे। चोरों ने घर के दरवाजे की कुंदी काटकर सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए, जिसमे एक कान का झुमका और पायल पार कर दिया है।
पड़ोसियों की पड़ी नजर तो टूटा था ताला
बुधवार की शाम लगभग 5 बजे पड़ोसियों की नजर पड़ी तो सुग्रीव सिंह के घर का ताला टूटा पड़ा था और सामान बिखरा थाए जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बना है चोर खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं वहीं पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकाम है जिससे चोरों के हौसले बुलंद है। सूने मकान में चोरी होने की सूचना बुधवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे पुलिस को दे दी गई थी। मौका मुआयना करने पुलिस 4 घंटे बाद करीब साढ़े 9 बजे पहुंची, जहां सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
घरों में घुस रही थी 2 महिलाएं कौन
गुरुधाम कालोनी के रहवासियों ने बताया कि बुधवार की दोपहर 2 महिलाएं घूम रही थी और सीधे घरों में घुस रही थी। कभी बधाई गाने तो कभी किसी अन्य कार्य का बहाना बना रही थी। श्रीकृष्ण मेहरोत्रा, डॉ पीयूष तिवारी सहित अन्य रहवासियों के घर उक्त 2 महिलाएं प्रवेश कर गई थी, जो संदिग्ध है। आखिर ये महिलाएं कौन है।

IMG 20250410 175433

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button