भेड़ाघाट में सड़क हादसा : स्कूटी को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मां की मौत, बेटा घायल
जबलपुर यश भारत । भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलखरवा निवासी मां बेटा स्कूटी वाहन में सवार होकर जबलपुर की ओर जा रहे थे इसी दौरान बेहदन ब्रिज के पास किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मां बेटे उछलकर दूर जा गिरे इस दुर्घटना की खबर किसी ने 108 एंबुलेंस को दी । जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार के दौरान 45 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया वही उसका पुत्र अभिषेक शर्मा को भी इस दुर्घटना में चोटें आई हैं । पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दजज़् कर दुघज़्टना की पड़ताल शुरू कर दी है।
भेड़ाघाट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिलखरवा ग्राम की रहने वाली 45 वर्षीय स्नेह लता शर्मा पति नर्मदा प्रसाद शर्मा एवं अभिषेक शर्मा स्कूटी वाहन में सवार होकर घर से जबलपुर की ओर जा रहे थे यह दोनों जैसे ही वह दिन ब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन चालक नहीं वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कूटी सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में स्नेह लता शमाज़् को गंभीर रूप से चोट हैं वही उनके पुत्र अभिषेक शर्मा भी घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से मेडिकल में लाकर भर्ती कराया गया जहां पर स्नेह लता शर्मा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कारज़्वाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।