पुलिस कर्मचारियों के टर्नआउट वेशभूषा एवं अनुशासन पर कप्तान का फोकस, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया सम्मान, पुलिस लाइन में जनरल परेड

कटनी, यशभारत। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आज 5 दिसंबर को पुलिस लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत के नेतृत्व में परेड द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। इसके उपरांत एसपी ने परेड का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्नआउट (वेशभूषा, अनुशासन एवं एकरूपता) की बारीकी से समीक्षा की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को मौके पर प्रशंसा स्वरूप पुरस्कृत किया गया।
अनुशासन एवं तत्परता पर विशेष बल
परेड अभ्यास के दौरान प्रत्येक प्लाटून कमांडर द्वारा अपने अपने प्लाटून को एकल रूप से ड्रिल अभ्यास कराया गया। परेड के समापन पर एसपी श्री विश्वकर्मा ने पुलिस बल को कमांड कर अनुशासन, एकरूपता एवं शारीरिक फिटनेस की महत्ता पर बल दिया। जनरल परेड का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से फिट, अनुशासित, और कर्तव्य के प्रति सदैव तत्पर बनाए रखना है।
परेड एवं पुलिस वाहनों का गहन निरीक्षण
जनरल परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने एमटी परेड ली तथा सभी शासकीय वाहनों का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने वाहन की बाहरी-भीतरी सफाई, इंजन की स्थिति, संचार उपकरणों की कार्यप्रणाली, वाहन लॉगबुक एवं मेंटेनेंस रिकॉर्ड, पीए सिस्टम, सायरन, बलवा नियंत्रण सामग्री, आंसू गैस, प्राथमिक उपचार किट आदि सभी सुरक्षा उपकरणों की भौतिक उपलब्धता एवं क्रियाशीलता की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक थाना/चौकी के वाहन सदैव रोड-रेडी स्थिति में रहें एवं आवश्यक सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से वाहन में मौजूद हों। सभी संसाधनों का समय-समय पर परीक्षण कर उनकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
आज आयोजित साप्ताहिक जनरल परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, सीएसपी श्रीमती नेहा पच्चीसिया, डीएसपी मुख्यालय श्रीमती उषा राय, रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत, उनि रूपेन्द्र राजपूत, उनि सिद्धार्थ राय, सूबेदार उमेश दुबे सहित पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।







