जबलपुरमध्य प्रदेश
परीक्षा देकर आ रहे छात्र पर हमला : बाइक सवारों को रोककर की जमकर मारपीट, जान बचाने दुकान में घुसे बाप बेटे
जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन थाना अंतर्गत अंपायर टाकीज के पास बाइक सवार बाप बेटे को बीच रास्ते रोककर हमलावरों जमकर मारपीट की। घटना के दौरान जान बचाने दोनों एक दुकान में चले गए, जिसके बाद शोर सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार कृष्णा बम्हेल ने बताया कि उसकी परीक्षा थी। जिसके चलते वह अपने पिता के साथ बाइक में पेपर देकर आ रहा था तभी अंपायर टाकीज के पास श्रीकांत, संदेश अहूता और उनके साथियों ने रोका और मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।