इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

नाबालिग को किडनैप कर जीजा ने शराब पिलाई फिर नशे में रेप किया: 13 दिन तक कैद कर रखा

कोटा में 16 साल की नाबालिग से रेप का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग का जीजा और उसका भाई कोटा से अपहरण करके ले गए। 13 दिन तक उसे कैद रखा। उसे जबरदस्ती शराब पिलाई। फिर नशे में रेप किया। जैसे तैसे नाबालिग उनके चंगुल से छूट कर निकली। कोटा आने के लिए स्टेशन पहुंची। मदद के बहाने एक युवक उसे अपने साथ ले गया। फिर दोस्त के साथ मिलकर रेप किया। आखिर शनिवार सुबह 4 बजे पीड़िता को कोटा की उधोगनगर पुलिस ने पकड़कर बाल कल्याण समिति (CWC) के सामने पेश किया। काउंसलिंग में पीड़िता ने आपबीती बताई।

बाल कल्याण समिति की सदस्य मधु शर्मा ने बताया 16 साल की बालिका 9वीं कक्षा तक पढ़ी है। दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटी है। पीड़िता के परिजनों ने 3 जून को उद्योग नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। 2 जून को दोपहर में वो किराने का सामान लेने गई थी। उसी दौरान रास्ते में उसके जीजा का भाई ऑटो में आया। जबरदस्ती अपने साथ बैठाकर बस स्टैंड ले गया। वहां से बस में बैठा कर जयपुर ले गया। एक सुनसान कमरे में बंद कर दिया। बाहर से ताला लगा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button