इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

MP में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, गांवों में रात गुजारेंगे बड़े नेता

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में हुए नव मतदाता सम्मेलन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता, हर नेता 24 घंटे गांव में रुकेगा. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए गांव चलो अभियान में बीजेपी के हर कार्यकर्ता और हर नेता को 24 घंटे उसी गांव में रहना है. चाहे सीएम हो, चाहे प्रदेश अध्यक्ष हो, कैबिनेट के मंत्री हो या सामान्य कार्यकर्ता. सभी लोग गांव में 24 घंटे का समय बिताएंगे. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया “आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम हर बूथ पर नमो बूथ और पीएम मोदी बूथ के साथ मैदान में उतरेंगे.”

हर बूथ को जीतने का संकल्प- वीडी शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के संकल्प को लेकर आगे बढ़े हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के करोड़ों नव मतदाताओं से नमो मतदाता सम्मेलन में संवाद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए भारत के निर्माण में देश के नौजवानों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रधानमंत्री नए आईडियाज, नए इन्नोवेशंस और नई सोच के साथ देश के युवाओं को आव्हान किया है. लोकसभा चुनाव में हमारे संकल्प पत्र के लिए भी नौजवान अपने आईडियाज सुझाव दे सकते हैं. उन पर हम बैठकर युवाओं से संवाद भी करेंगे.

Related Articles

Back to top button