नाबालिक मासूम से खेत में ले जाकर दुष्कर्म ….आरोपी को हुई इतने वर्षों की सजा ,पढ़े पूरी खबर…..

डिंडोरी यश भारतl
निवास में नाबालिक लड़की से बलात्कार के आरोपी को अपर सत्र न्यायाधीश ने दस वर्ष की सजा सुनाई है। दो वर्ष पूर्व हीरापुर गांव में नाबालिग से बलात्कार की घटना हुई थी। मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद आज न्यायालय ने फैसला सुनाया है। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती उज्ज्वला उईके ने बताया कि 2022 को रात्रि लगभग तीन से चार बजे के बीच हीरापुर गांव में शादी से घर लौट रही नाबालिक लड़की को पीछे से पकड़ कर आरोपी लखन कुलस्ते पिता विसन सिंह उम्र 29 वर्ष ग्राम हीरापुर नाबालिग का मुंह दबाकर खेत में ले गया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया।
किसी तरह से आरोपी से छूटकर वह घर पहुंची और घटना के संबंध में अपने पिता को बताया। घटना की रिपोर्ट निवास पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना उपरांत माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया। विचरण के बाद आए साक्ष्यों के आधार पर विचार करते हुए माननीय अपर सत्र न्यायालय ने आरोपी को दस वर्ष की सजा सुनाई है।