जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS:- आरडीयू की 200 छात्राओं में मनचले युवक की दहशत: पेड़ पर चढ़कर बनाता है वीडियो

10 दिनों से परेशान कर रहा युवक, जिम्मेदार अधिकारी शिकायत लेकर भूले मामला

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

5

जबलपुर, यशभारत। रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) कस्तूरबा गांधी छात्रावास की करीब 200 छात्राएं 10 दिन से दहशत में दिन-रात गुजार रही है। दरअसल एक मनचला युवक किसी भी समय गल्र्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं की फोटो उतारने लगता और बाथरूम के पास जाकर वीडियो बनाता है। युवक की हरकतों से परेशानी छात्राओं ने इसकी शिकायत आरडीयू के जिम्मेदार अधिकारियों सहित सिविल थाना पुलिस के पास की है। जानकर हैरानी होगी छात्राओं की इस समस्या पर अभी आरडीयू के अधिकारियों ने एक्शन नहीं लिया है।

बाऊंड्री बाल कूदकर घुसता है अंदर
छात्राओं ने बताया कि मनचला युवक करीब 35 साल का है और किसी भी वक्त बाउंड्रीबाल कूदकर वह हॉस्टल के गंदर प्रवेश करता है। कई बार तो चिल्लाने पर युवक भाग जाता है परंतु रात के समय युवक भागने की वजाए गंदी-गंदी गालियां देकर डराता है।

पेड़ पर बैठा रहता है
छात्राओं का कहना है कि युवक का आतंक इतना है कि वह किसी काम से यहां तक बाथरूम तक जाने में डरने लगी है, क्योंकि मनचला युवक पेड़ पर चढ़कर वीडियो बनाता है, चिल्लाने पर पत्थर फेंककर मारता है। छात्राओं की माने तो इसकी शिकायत वार्डन सहित आरडीयू के जिम्मेदार अधिकारियों से की परंतु अभी तक युवक के आंतक से निजात दिलाने कोई भी प्रयास नहीं हुआ है।

अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं
छात्राओं ने बताया कि 3 दिसंबर को पूरे दिन और रात के समय युवक बहुत परेशान किया। इसकी जानकारी जब फोन से कुलसचिव सहित वार्डन को देनी चाही परंतु किसी ने भी फोन नहीं उठाया है। छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल के बाहर चौकीदार तो तैनात है परंतु कब चौकीदार आता है और कब चल जाता है किसी को पता नहीं रहता है।

Related Articles

Back to top button