स्पासेंटर में काम करने स्कूली छात्रा को प्रलोभन देने का आरोप, थाने पहुंचे स्कूली छात्रा के परिजन, पुलिस ने कहा -मामले की जांच के बाद ही कुछ भी होगा स्पष्ट

जबलपुर। राइट टाउन स्थित एक स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने और लड़कियों को इंदौर भेजने की बात को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि राइट टाउन में सनराइस सैलून एंड स्पा सेंटर है जिसका संचालक आर्यान शर्मा है यहां काम करने वाली युवतियों और नाबालिग लड़कियों को इंदौर स्थित स्पा सेंटर भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी। जब इसकी सूचना परिजनों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जांच पड़ताल की। परिजनों ने जहां कई गंभीर आरोप लगाए तो वहीं पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए गए। परिजनों का कहना रहा कि उनकी बच्चियों को मोबाइल, कार, घर दिलाने का लालच देकर उनसे काम करवाया जा रहा था। जब पुलिस को सूचना दी गई तो उन्हें घंटों बैठाया गया लेकिन कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है जांच के बाद कार्रवाई होगी।