नर्मदा में फंसे 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं का रेस्क्यू:ओंकारेश्वर में नदी में नहा रहे थे….
ओंकारेश्वर में बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी में फंसे 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं का रेस्क्यू कर लिया गया है। ये सभी नदी में नहाने उतरे थे, लेकिन पानी बढ़ने और तेज बहाव देखकर घबरा गए, फिर मदद के लिए चिल्लाने लगे। किनारे पर मौजूद लोगों ने गोताखोरों को सूचना दी। इसके बाद बोट और रस्सियों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।
श्रद्धालु अलग-अलग चट्टानों पर फंसे हुए थे। जिस वक्त यह घटनाक्रम हुआ, तब नदी में बोटिंग भी हो रही थी। गोताखोरों ने श्रद्धालुओं काे रस्सी पकड़ाई, इसके सहारे सभी को एक-एक कर किनारे पर लाया गया।
टीआई बलजीत सिंह बिसेन के मुताबिक, महाराष्ट्र के 14 युवा श्रद्धालु ओंकारेश्वर दर्शन करने आए थे। इनके अलावा कुछ और श्रद्धालु भी थे। सभी नर्मदा में चट्टानों पर जाकर स्नान कर रहे थे। बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी में बहाव तेज हो गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि श्रद्धालुओं के कदम डगमगाने लगे। वे चट्टानों के सहारे खड़े हो गए। इधर, पानी का लेवल भी बढ़ता जा रहा था।