दुर्घटना के शिकार युवक को परिजनों ने सुला दिया, सुबह मिला मृत
बेलखेड़ा थाना क्षेत्र की घटना, मामले की कार्रवाई जारी
जबलपुर । बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लम्हेटा ग्राम का रहने वाला 24 वर्षीय युवक बाइक से गिर गया था, जिसकी जानकारी उसने परिजनों को दी, लेकिन परिजनों ने किसी डॉक्टर से दिखाने के बजाए उसे खाना खिलाकर सुला दिया और जब सुबह परिजनों की नींद खुली तब तक युवक इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुका था। जब सुबह परिजनों ने देखा तो आवक रह गए। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतगज़्त आने वाले लमहेटा ग्राम का रहने वाला 24 वर्षीय प्रकाश सिंह पिता छप्पन सिंह शराब पीने का आदी था वह विगत 2 दिन पूर्व अपनी बहन के यहां उडना पाटन गया हुआ था, जहां से वह बीती रात बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण वह बाइक समेत गिर गया। बाद में इसकी सूचना परिजनों को मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और वहां से अपने साथ लेकर घर को आए जहां पर उसको खाना खिलाने के बाद सुला दिया। सुबह जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह मृत हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।