जबलपुरमध्य प्रदेश
जूडा ने वापस ली हड़ताल, कुछ मांगें पूरी होने के बाद लिया फैसला
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में स्टायपैंड न मिलने से हड़ताल पर जा चुके जूनियर डॉक्टरों ने प्रशासन द्वारा कुछ मांगें तत्काल पूरी करने का आश्वासन मिलने के बाद अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया है। एसोसिएशन द्वारा बताया गया है कि प्रशासन ने उन्हें तत्काल दो माह का मानदेय देने का आश्वासन दिया है। हालांकि उनकी अनेक मांगे अब भी लंबित हैं, लेकिन मरीजों को हो रही परेशानी और असुविधा को देखते हुए वे अपनी हड़ताल वापस लेते हैं।
मानदेय न मिलने से थे नाराज
बता दें कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स कई माह से मानदेय न मिलने से परेशान थे। खास बात यह थी कि प्रदेश में केवल जबलपुर के जूनियर डॉक्टर्स के साथ ऐसा किया जा रहा था। जिस बात को लेकर जूनियर डॉक्टर्स ने मंगलवार को हड़ताल शुरु कर दी थी।