जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति ग्रामीणों को जागरुक करने प्रचार रथ रवाना : जिला पंचायत के सीईओ ने दिखाई हरी झण्डी l

ग्वालियर l जिले के ग्रामीण अंचल में जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से वाटर शेड यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने जिला पंचायत परिसर से शुक्रवार को हरी झण्डी दिखाकर वाटरशेड प्रचार रथ को रवाना किया।
जिले में वाटरशेड परियोजना से जुड़े ग्रामों में यह प्रचार रथ पहुँचेगा। इस दौरान हर गाँव के पंचायत भवन एवं सर्वाधिक आवागमन वाली जगहों पर खड़ा किया जावेगा। प्रचार रथ भ्रमण के दौरान वाटरशेड क्षेत्र में कराये गए कार्यों का वीडियो एवं फोटो चला कर ग्रामीणों को दिखाया जावेगा। साथ ही जल ग्रहण प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी जायेगी। प्रचार रथ के माध्यम से जल संरक्षण एवं जल संग्रहण की आवश्यकता पर केन्द्रित लघु फ़िल्म भी ग्रामीणों को दिखाई जावेगी ।
जल संग्रहण एवं मृदा संरक्षण में ग्रामीणों की सहभागिता लाने के लिए ग्रामीणों को प्रचार रथ के माध्यम से प्रेरित किया जाएगा।