जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में खुलासा, देवताल‌ पहाड़ी की आखिर मुलाकात में बेवफाई के चलते की प्रेमिका की हत्या

Blind murder solved in 48 hours, Devtal Pahadi killed his girlfriend due to infidelity during their last meeting

जबलपुर यश भारत। देवताल की पहाड़ी पर हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस हत्या का कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, जिससे यह मामला पूरी तरह से ब्लाइंड हो गया था। लेकिन घटनास्थल के पास मृतका का मोबाइल मिलने से जांच को दिशा मिली। हत्या प्रेम-प्रसंग
के चलते की गई थी। आरोपी 19 वर्षीय अब्दुल समद प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का निवासी है द्वारा युवती की जान ले ली क्योंकि वह उसकी कॉल्स को इग्नोर कर रही थी।
मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने पर पुलिस को पता चला कि हत्या से ठीक पहले युवती के प्रेमी अब्दुल से युवती की बात हुई थी, वह जबलपुर में ही था। शुक्रवार की सुबह वह नागपुर से जबलपुर पहुंचा, जहां उसने कई बार युवती को कॉल किया, एक बार युवती ने फोन पिक किया तो आरोपी ने कहा कि वह अंतिम बार मिलने के लिए जबलपुर आया है, कहां पर मुलाकात हो सकती है। लड़की ने उसे दोपहर 12 बजे देवताल की पहाड़ी पर बुलाया। समय से पहले अब्दुल पहाड़ी पर पहुंच चुका था। जैसे ही युवती अब्दुल से मिलने पहुंची तो दोनों का विवाद हो गया। अब्दुल इस बात से नाराज था कि मोबाइल उसने खरीदकर दिया था, पर वह कहीं और बात करती थी। युवती जैसे ही शोर मचाते हुए वहां से जाने लगी तो अब्दुल ने चाकू निकाला और सबसे पहले उसका गला रेत दिया, इसके बाद आरोपी ने पेट में चाकू मारकर हत्या की और फिर मौके से फरार हो गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई, जिससे वह पुलिस के शिकंजे में आ गया। जांच में यह भी पता चला कि पहले अब्दुल समद से घंटों बात करती थी।वारदात के बाद वह एक होटल में दो दिन छिपा रहा और बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। फिर नागपुर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने रविवार रात अंधमूक बायपास के पास बस का इंतजार करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने में इस केस को सुलझाने में थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा, उप निरीक्षक आशा माहोरे, योगेन्द्र सिंह, आरक्षक अश्विनी द्विवेदी, संतोष जाट, शैलेंद्र पटवा, बालमुकुंद और साइबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App