जबलपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा: संगीन अपराध कर वर्षों से थे फरार
शहर में कर रहे थे नौकरियां घर लौटते ही पुलिस ने दबोचा

जबलपुर यश भारत| जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत वर्षो से फरार 5 आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर दबोच लिया आरोपियों के खिलाफ अनेक धाराओं में संगीन अपराध दर्ज हैं जो पुलिस को चकमा देने शहर से बाहर रहकर नौकरी कर रहे थे|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पांच गैर मियादी वारंटी यों को दबोचा गया है जिसमें बॉबी पिता लखन चौधरी निवासी चंडाल भाटा सहित पप्पू उर्फ सदन पिता हरि लाल यादव निवासी बढ़ई मोहल्ला मोहम्मद शरीफ उर्फ कव्वाल पिता शेख सिद्धि घोड़ी वाले अमित केसरवानी पिता मुकेश केसरवानी निवासी कटंगी रोड संजू उर्फ संजय पिता बेनी सिंह निवासी बढ़िया मोहल्ला को दबोचा गया है|
जी रहे थे आराम की जिंदगी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से अधिकतर शहर से बाहर रहकर नौकरियां कर रहे थे और आराम की जिंदगी बसर कर रहे थे मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में आए हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को घर से वह कुछ आरोपियों को रेलवे स्टेशन से दबोच लिया मामले की कार्रवाई जारी है|