चिकन मटन के ठेले में परोसी जा रही थी खुलेआम शराब : ठेला संचालक और ग्राहकों को पुलिस ने दबोचकर जब्त किए 4 हजार रुपये
जबलपुर, यशभारत। थाना गोरखपुर अंतर्गत चिकन मटन के ठेले में शराब परोस रहे संचालक और ग्राहकों को दबोचकर पुलिस ने करीब चार हजार रुपये जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि इमलीपुरा तिराहा के पास मुकेश रजक अपने चिकन मटन के ठेले में लोगों को अवैध रूप से शराब पिला रहा है सूचना पर घेराबंदी कर ठेले के संचालक एवं अन्य 4 ग्राहकों को पकड़ा गया, 2-3 ग्राहक भाग गये। ठेले संचालक मुकेश रजक 46 वर्ष निवासी दुर्गानगर रामपुर छापर एवं शराब पीने वालों ग्राहक दीपक बेलवंशी 40 वर्ष निवासी घण्टाघर ओमती, सागर झारिया 25 वर्ष निवासी गोरखपुर, अरूण मेहरा 33 वर्ष निवासी घमापुर , मुन्ना 30 वर्ष निवासी मदनमहल स्टेशन शराब पीते हुये मिले, आरोपी मुकेश रजक के कब्जे से शराब पिलाने में प्रयुक्त 8 पीएम स्पेशन ग्रैन ब्लेंडेड व्हिस्की बाटल डिस्पोजल के 5 गिलास, बिक्री के 670 रूपये सहित ग्राहकों से रुपये जब्त किए गए।